Site icon Hindi Dynamite News

Bajrang Dal Leader Murder: मोंटी बजरंगी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, माता-पिता समेत तीन गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में रविवार को हुए बजरंग दल नेता हत्याकांड का पुलिस ने रहस्य खोल दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bajrang Dal Leader Murder: मोंटी बजरंगी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, माता-पिता समेत तीन गिरफ्तार

बिजनौर: यूपी के बिजनौर में बीते रविवार को बजरंग दल नेता की हत्या के रहस्य से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के सौतेले पिता, सौतेली मां और सौतेले भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि संपत्ति के विवाद में बजरंग दल नेता की हत्या हुई। आरोपियों ने पहले उसे खाने में नींद की गोली खिलाई। इसके बाद फरसे से गर्दन काटी। आरोपी सौतेले भाई ने जुर्म कबूल कर लिया है। 

मामले की जांच करती पुलिस

मृतक के मामा ननपुरा निवासी भागेन्द्र ने मोंटी के पिता बलराज, सौतेली मां मधुबाला, सौतेला भाई मानव उर्फ बंटू, सौतेली बहन और उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

पूछताछ में सौतेले भाई मानव ने बताया कि मोंटी  के हिस्से में 10 बीघा जमीन थी। पिछले तीन दिन से वह अपने हिस्से की दस बीघा जमीन मांग रहा था। इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए उसका कत्ल कर दिया। 

मौके पर जुटी लोगों की भीड़

उसके मामा ने बताया कि वह अपनी संपत्ति को गोरक्षा के नाम एक संस्था को दान करना चाहता था। इसी विवाद को लेकर उसे खाने में नींद की गोलियां खिला दीं और रात में लगभग 12 बजे फरसे से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। बताया कि जो गड्ढा कमरे में खोद रखा था, उसमें शव को दबाने का मौका उन्हें नहीं मिल पाया। 

एसपी अभिषेक झा ने बताया कि सत्येंद्र उर्फ मोंटी की हत्या जमीन के विवाद में की गई। मृतक के मामा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हत्यारोपित मानव की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फरसा, नशे की गोलियों का रैपर बरामद कर लिया है।

Exit mobile version