Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर: बजरंग दल ने मामा-भांजे वेज रेस्टोरेंट पर क्यों मचाया बवाल?

यूपी के कानपुर में मामा भांजे रेस्टोरेंट पर वेज के नाम पर नॉनवेज परोसने का आरोप लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर: बजरंग दल ने मामा-भांजे वेज रेस्टोरेंट पर क्यों मचाया बवाल?

कानपुर: जिले में वेज रेस्टोरेंट चला रहे मुबीना अहमद (Mubina Ahmed) पर वेज के नाम पर नॉनवेज परोसने का आरोप लगा है। बीती बुधवार की देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस बाबत जमकर हंगामा काटा। वहीं पुलिस (Police) ने जांच के लिए खाने का सैंपल ले लिया है। 

मशहूर वेज बिरयानी 
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक बजरंग दल (Bajrang Dal) के सह जिला संयोजक का दावा है कि रेस्टोरेंट में काम कर चुके युवक ने जानकारी दी है कि मुबीना अहमद माथे पर तिलक लगाता है और अपनी धार्मिक पहचान (Religious Identity) छिपाता है। किदवई नगर (Kidwai Nagar) चौराहे के पास चार साल पहले मामा-भांजे के नाम से रेस्टोरेंट खुला था। यहां का कबाब पराठा और वेज बिरयानी (Veg Biryani) मशहूर है। हिंदू (Hindu) बाहुल क्षेत्र होने की वजह से यहां दिनभर भीड़ लगी रहती है। रेस्टोरेंट (Restaurent) में खाने वालों में भी अधिकांश हिंदू होते हैं। ऐसे में नॉन वेज परोसा जाना आस्था के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।

रेस्टोरेंट संचालक भागा
बुधवार की रात बजरंग दल के दक्षिण जिला के सह संयोजक विशाल बजरंगी (Vishal Bajrangi) मौके पर कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे। इसके बाद वेज के नाम पर नॉनवेज परोसने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। इस दौरान मौके से रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारी भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत कराया। विशाल बजरंगी ने बताया कि काफी समय से यहां पर गड़बड़ी होने की जानकारी मिल रही थी।

काम के बहाने भेजा था कार्यकर्ता को
विशाल बजरंगी ने बताया कि रेस्टोरेंट में उन्‍होंने अपने कार्यकर्ता छोटू वर्मा (Chotu Verma) को काम के बहाने भेजा था। छोटू ने यहां काम किया और जानकारी दी कि यहां पर शाकाहार के नाम पर मांसाहार (Non Veg) परोसा जा रहा है। दूसरी तरफ यह बात भी सामने आ रही है कि छोटू को नौकरी से निकाला गया था, इसलिए उसने आरोप लगाए हैं।

Exit mobile version