Site icon Hindi Dynamite News

बाहुबली नेता अतीक अहमद की आज लखनऊ कोर्ट में पेशी, जानिए क्या है पूरा मामला

बाहुबली नेता अतीक अहमद इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं, गुरुवार को लखनऊ के MP-MLA कोर्ट में उनकी पेशी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाहुबली नेता अतीक अहमद की आज लखनऊ कोर्ट में पेशी, जानिए क्या है पूरा मामला

लखनऊ: प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में आज बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद की लखनऊ के MP-MLA कोर्ट में पेशी की जाएगी। इन दिनों अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं। 

मालूम हो कि इस मामले में अतीक अहद का बड़ा बेटा उमर अहमद लखनऊ के जेल बंद है। बता दें कि, अतीक अहमद के खिलाफ कुल 98 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 

15 अक्टूबर को ही अतीक अहमद की 35 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया गया था। प्रशासन का कहना था कि यह संपत्ति अतीक अहमद ने अवैध तरीके से अर्जित की थी।  

बता दें कि अतीक अहमद और उसके गुर्गों की अब तक 986 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

Exit mobile version