लखनऊ: यूपी के बहराइच (Bahraich) में हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में रविवार शाम को दुर्गा मूर्ती विसर्जन के समय बवाल हो गया था। जिसमें एक युवक (Youth) की जान (Dead) चली गई और कई लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद गुस्साई हुई भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना स्थल पर हालात काबू में करने के लिए मजबूत और भारी पुलिस (Police) बल बुला कर लाठी चार्ज करवाना पड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामले का पूरा संज्ञान लेकर खुद सीएम योगी (CM) ने लापरवाही बरतने के आरोप में हरदी थाने के एसओ और महसी के चौकी इंचार्ज को सस्पैंड (Suspend) कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आरोप है कि डीजे बजने को लेकर दो समुदायों में कहा सुनी हुई है। जिसके बाद देखते ही देखते कहासुनी लड़ाई झगड़े में बदल गई। कुछ लोगों ने छत से पत्थर फेंके तो कुछ ने विरोध में फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक रामगोपाल मिश्र नाम के युवक लग गई। साथ ही इस घटना में करीब 15 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए हैं। हालांकि, घायल लोगों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन रामगोपाल ने अपनी सांसें तोड़ दीं और हॉस्पिटल में उनको मृत घोषित कर दिया।
सीएम योगी का बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए लखनऊ में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।" साथ ही उन्होंने अधिकारियों को उन उपद्रवियों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
एसओ और थाना इंचार्ज सस्पैंड
एसओ और थाना इंचार्ज सस्पैंड एसपी ने बताया कि, अपने काम में लापरवाही के चलते हरदी थाने के एसओ और महसी के चौकी इंचार्ज को सस्पैंड कर दिया गया है। पूरे घटनाक्रम की पूर्णरूप से जांच की जा रही है। किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

