बहराइच: यूपी पुलिस ने गुरुवार को बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज को एनकाउंटर में गोली मारकर घायल कर दिया है। सरफराज के साथ-साथ एक अन्य आरोपी के पैर में भी गोली लगी है। जानकारी के मुताबिक, सरफराज नेपाल भागने की फिराक में था।सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बाईपास पर हुई।
रुखसार ने यूपी एसटीएफ पर लगाए आरोप
इस बीच अब्दुल हमीद की बेटी और सरफराज की बहन रुखसार का बयान सामने आया है। रुखसार ने यूपी एसटीएफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है। मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है। हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिजनों की सुरक्षा की अपील की है।
इस मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि कैजुअल्टी नहीं हुई है, पुलिस द्वारा पांच आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें एनकाउंटर में दो को गोली लगी है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/

