Site icon Hindi Dynamite News

 पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हत्याकांड मामले में कई आरोपियों को दबोचा

पथरी थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। फरार चल रहे हत्याकांड के आरोपियों को धर- दबोचा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
 पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हत्याकांड मामले में कई आरोपियों को दबोचा

हरिद्वार: उत्तराखंड़ के हरिद्वार में हत्याकांड के मामले में पथरी थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।  पथरी थाना पुलिस ने ग्राम बहादरपुर जट में हुए हत्याकांड मामले में  घटना के मुख्य आरोपित समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए है। पकड़े गए मुख्य आरोपित के खिलाफ पूर्व में 11 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं।

यह है पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 मार्च को देर शाम दो गुटो में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और एक गंभीर घायल हो गया था। पुलिस ने बहादरपुर जट पथरी निवासी बाबूराम उर्फ अरुण की तहरीर पर अपने भाई की गोली मारकर हत्या करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक राजन की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को तिराहे पर रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस के आरोपितों के 36 घंटे में आरोपितों के पकड़े जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों से प्रदर्शन बंद किया और शव का दाह संस्कार किया।

ग्रामीणों से किए अपने वायदे पर खरा उतरते हुए पुलिस ने आश्वासन देने के चंद घंटों में ही मुख्य आरोपित समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दस पुलिस टीमों का गठन किया था। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिशें दीं थी। जिसके चलते पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपित समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने आरोपितों के पास से दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पकड़ में आए आरोपित जतिन चौधरी ने पूछताछ में बताया कि उसने करीब 1 साल पहले उत्तराखंड के लोगों के बारे में वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था, जिसके कारण विधायक उमेश कुमार के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। इस रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिनांक 26 फरवरी की सुबह विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी। पकड़े गए मुख्य आरोपित के खिलाफ मुकदमें दर्ज हैं।

Exit mobile version