Site icon Hindi Dynamite News

Baghpat News: बागपत में निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल

भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के मौके पर बागपत जिले में बड़ा हादसा हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Baghpat News: बागपत में निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल

बागपत: भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के मौके पर बागपत जिले में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घटना श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में हुई, जहां 65 फीट ऊंचे अस्थायी मंच की सीढ़ियां अचानक टूट गईं, जिसके बाद श्रद्धालु नीचे गिरकर घायल हो गए।

इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा का सहारा लिया गया, क्योंकि एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं हो पाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार यह घटना मंगलवार सुबह 8 बजे के आसपास हुई, जब श्री 1008 आदिनाथ भक्तांबर प्रचार के तहत मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव के लिए भगवान आदिनाथ के अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंच और आसपास के क्षेत्र में एकत्रित थी। अचानक अस्थायी मंच की लकड़ी की सीढ़ियां टूटने से श्रद्धालु नीचे गिर पड़े और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाई, और उन्हें ई-रिक्शा के जरिए अस्पताल भेजा गया।

आयोजकों और प्रशासन की लापरवाही पर उठ रहा सवाल

हादसे के बाद बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और भगदड़ पर काबू पाया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की। स्थानीय लोग और श्रद्धालु घटना के बाद आयोजकों और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के बावजूद आवश्यक सुरक्षा उपायों की व्यवस्था नहीं की गई थी।

प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम मनीष कुमार ने कहा है कि मामले में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। घटनास्थल पर पुलिस तैनात कर दी गई है, ताकि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहे।

Exit mobile version