Site icon Hindi Dynamite News

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने जारी किया नोटिस, पढ़ें अवैध कब्जे से जुड़ी ये खबर

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उत्तराखंड में अपनी संपत्ति के भीतर और बाहर अवैध कब्जा करने वाले 188 अतिक्रमणकारियों को सोमवार को नोटिस जारी किया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने जारी किया नोटिस, पढ़ें अवैध कब्जे से जुड़ी ये खबर

देहरादून: बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उत्तराखंड में अपनी संपत्ति के भीतर और बाहर अवैध कब्जा करने वाले 188 अतिक्रमणकारियों को सोमवार को नोटिस जारी किया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी।

मंदिर समिति की न सिर्फ उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में, बल्कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी संपत्ति है। ये संपत्ति श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ और केदारनाथ के नाम पर दान की थी।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि 2022 में कार्यभार संभालने के बाद तुरंत बाद उनके संज्ञान में आया कि राज्य के भीतर और बाहर मंदिर समिति के स्वामित्व वाली कई संपत्ति पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।

अजय ने कहा, ‘‘मैंने ऐसी संपत्ति और उन पर अवैध कब्जा करने वालों की विस्तृत जानकारी मांगी। कुल 188 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है। ऐसे कुछ अतिक्रमणकारियों की पहचान की गई है। हम उन्हें भी जल्द नोटिस भेजने की तैयारी कर रहे हैं। अगर उन्होंने तत्काल हमारी संपत्ति को खाली नहीं किया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि पिछले साल उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, जिन्होंने हमारी जमीन, धर्मशाला या वाणिज्यिक जगह को पट्टे पर लिया था, लेकिन अनुबंध की शर्तों के अनुसार किराए का भुगतान नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों से 22 लाख रुपये वसूले गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बद्रीनाथ के नाम पर बीकेटीसी के पास महाराष्ट्र के मुरादनगर में 17 एकड़ जमीन, लखनऊ में 11,020 वर्ग फुट जमीन, रामनगर में 42 बीघा जमीन के अलावा देहरादून, चमोली और हल्द्वानी में भी संपत्ति है।

Exit mobile version