Site icon Hindi Dynamite News

पावरफुल एक्शन के साथ टाइगर श्रॉफ की वापसी, यहां देखें- धमाकेदार ट्रेलर

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म ‘बागी 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अहमद खान निर्देश‍ित ‘बागी 3’ में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पावरफुल एक्शन के साथ टाइगर श्रॉफ की वापसी, यहां देखें- धमाकेदार ट्रेलर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म ‘बागी 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अहमद खान निर्देश‍ित ‘बागी 3’ में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ बड़े मशीनों और हेलिकॉप्टर के बीच खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं। इस ट्रेलर में आप फिल्म की कहानी का अंदाजा लगा सकते हैं। ट्रेलर में दिखाई देता है कि टाइगर अपने भाई (रितेश देशमुख) को बचाने के लिए हर सरहद पार करने को तैयार है। भाई को बचाने के लिए वह सीरिया तक जाता है।

ट्रेलर में दिख रहा है कि टाइगर पर पूरे देश की पुलिस हमला कर रही है, लेकिन अकेले टाइगर उनपर भारी पड़ रहे हैं। वह अपने एक्शन के दम पर अपने भाई को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। यह बागी फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। यह फिल्म छह मार्च को रिलीज होगी। (वार्ता)

Exit mobile version