France Case: फ्रांस की घटना पर विवादित बयान देने के लिए इस शायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

फ्रांस में हुई हत्याओं के केस में लखनऊ के एक शायर को विवादित बयान देना महंगा पड़ा है। उस विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ अब एफआईआर दर्ज की गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 November 2020, 3:08 PM IST

लखनऊः शनिवार को लखनऊ के शायर मुनव्वर राणा ने फ्रांस में हुए हमले को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई है।

आईपीसी की कई धारा
लखनऊ के हजरतगंज थाने में शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। FIR में इस बयान को वैमनस्यता बढ़ाने वाला बताया गया है। एफआईआर में मुनव्वर राना पर उनके बयान विभिन्न समुदायों में वैमनस्यता फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है। इस मामले में आईपीसी की धारा 153 ए, 295 ए, 298,505(1)(बी), 505(2), 67,66 आईटी एक्ट लगाया गया है।

क्या है मामला
ये एफआईआर मुनव्वर राणा के उस बयान को लेकर दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने कार्टून विवाद को लेकर फ्रांस में हुई हत्याओं को सही करार दिया था। उन्होंने कहा था मुनव्वर राणा ने अपने विवादित बयान में कहा था कि-कोई हमारे माता-पिता या फिर भगवान का गंदा, आपत्तिजनक कार्टून बनाता है तो हम उसे मार देंगे। उन्होंने कहा कि जब देश में हजारों साल से ऑनर किलिंग को जायज मान लिया जाता है और कोई सजा नहीं होती है तो फिर आप उसे नाजायज कैसे कह सकते हैं। पूरी दुनिया में यही हो रहा है। मशहूर शायर ने कहा था कि जिसने भी पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाया, उसने ऐसा करके गलत किया। 

Published : 
  • 2 November 2020, 3:08 PM IST