Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: शिबली नेशनल पीजी कॉलेज के प्रबंधकीय चुनाव में जमाली गुट के 11 सदस्य विजयी

देश-विदेश के अग्रणी शिक्षण संस्थानो में शुमार शिबली नेशनल पीजी कॉलेज के प्रबंधकीय चुनाव में बसपा बिधायक गुड्डू जमाली गुट को बड़ी जीत हासिल हुई है। यह चुनाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर किये गये, जिसमें देश-विदेश के कई लोगों ने शिरकत की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: शिबली नेशनल पीजी कॉलेज के प्रबंधकीय चुनाव में जमाली गुट के 11 सदस्य विजयी

आजमगढ़: शिबली नेशनल पीजी कॉलेज के प्रबंधकीय चुनाव में बसपा बिधायक गुड्डू जमाली गुट ने बड़ी बाजी मारी है। जमाली ग्रुप के 11 सदस्यों ने इस चुनाव में जीत हासिल की जबकि फारूकी ग्रुप के पक्ष में 8 सीटें गयी। फारूकी ग्रुप से जुड़े 8 सदस्यों ने चुनाव में जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: शिब्ली नेशनल पीजी कालेज के नये छात्र संघ अध्यक्ष बने कमर कमाल 

मतदान के दौरान शिबली नेशनल पीजी कॉलेज के बाहर उमड़ी भीड़

शिबली नेशनल पीजी कॉलेज की गिनती देश-विदेश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में की जाती है। प्रबंधकीय चुनाव के परिणाम यहां के लिये काफी महत्वपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह चुनाव कराये गये हैं। इस चुनाव में विदेश से आये लोगों ने भी बतौर मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: आजमगढ: छात्रसंघ चुनाव के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान 

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रबंधकीय समिति के लिये कल मतदान किया गया, जिस पर जिला प्रशासन की पूरी नजर थी। मतदान शाम 4 बजे तक चलता रहा। शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई और देर रात प्रबंध समिति ने विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ के शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज प्रबंधकीय चुनाव के लिए मतदान 

प्रबंध समिति के इस चुनाव में दो गुट आमने-सामने थे। एक गुट की कमान बसपा विधायक गुड्डू जमाली और दूसरा गुट रिजवान अहमद फारूकी का था। कुल 572 मतदाताओं ने चुनाव में हिस्सा लिया।  गुड्डू जमाली गुट ने 11 सीटें जीतकर बड़ी विजय हासिल की है।
 

Exit mobile version