Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: गर्मी से बेहाल लोगों ने बिजली कटौती की मांग के लिये सौंपा ज्ञापन

बिजली कटौती पर लगाम लगाने की मांग को लेकर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अभियंता मंडल को ज्ञापन सौंपा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: गर्मी से बेहाल लोगों ने बिजली कटौती की मांग के लिये सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़: भीषण गर्मी के बाद लगातार बिजली कटौती से नाराज लोगों ने मुख्य अभियंता मंडल को ज्ञापन सौंपा। बिजली कटौती पर लगाम लगाने की मांग को लेकर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अभियंता मंडल को अपनी समस्यायें बताई।

यह भी पढ़ें: योगी के मंत्री ने ही खोल डाली राज्य में बिजली आपूर्ति की पोल

मुख्य अभियंता मंडल को ज्ञापन सौंपते भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें: कपड़े उतारकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकार ने ज्यादा से ज्यादा बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया था। लेकिन भीषण गर्मी में बिजली मुहैया नहीं हो रही है। इससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरे कार्यकर्ता ने बताया कि उमस भरी गर्मी के चलते कई बीमारियां भी फैल रही हैं। ऐसे में गांव में बिजली की आपूर्ति होना जरूरी है। इस मौके पर अश्वनी, महेंद्र चौहान, आरपी सिंह, गोपाल दादा, निशीथ रंजन तिवारी, दिनेश यादव, जितेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, जैनेंद्र, संतोष, धर्मवरी, विवेक, रामकरन, रजनीश, मनीष, राजू, राज किशोर आदि मौजूद रहे।
 

Exit mobile version