Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपने क्षेत्र में किया तूफानी दौरा, जिलाधिकारी के सामने रखी लोगों की समस्याएं

समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने शुक्रवार को आजमगढ़ का दौरा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपने क्षेत्र में किया तूफानी दौरा, जिलाधिकारी के सामने रखी लोगों की समस्याएं

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने शुक्रवार को आजमगढ़ का दौरा किया। उन्होंने आजमगढ़ में संसदीय क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों की समस्याएं सुनी। धर्मेंद्र यादव ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से भी मुलाकात की और उनको अपने क्षेत्र समेत आम जनता की समस्याओं से अवगत कराया।

मीडिया से बातचीत में सपा सांसद ने कहा  कि क्षेत्र की जनता ने उन पर विश्वास करके उनको चुना है। इसलिये वे आम आदमी और क्षेत्री की समस्याओं पर पैनी नजर रखे हुए है। 

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार आजमगढ़ सदर से सांसद धर्मेंद्र यादव ने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के निवारण में अफसरों की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी लोगों की दिक्कतों का समय पर समाधान किया जाएगा।

Exit mobile version