Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: एकतरफा प्रेम में सिरफिरे युवक ने लड़की को लगाई आग, गांव में भारी तनाव.. पुलिस फोर्स तैनात

पुलिस की लापरवाही के कारण एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्रेम में लड़की के उपर केरोसीन छिड़ककर आग लगी दी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त है और ऐहतियाती तौर पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

आजमगढ़: निजामाबाद थाना फरिहां क्षेत्र की बस्ती में एक दिल दहला देने वाले मामले में एक सरफिरे युवक ने एक लड़की को जान से मारने की नीयत से आग लगा दी। लड़की की चीख-पुकार सुनकर आस-पास को लोगों ने लड़की पर लगी आग को बुझाया। आग लगाने के बाद फरार हो रहे लड़के को मौके पर पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा। आरोपी युवक पीड़िता से एकतरफा प्रेम करता था। जैसे-तैसे पीड़ित युवती बच तो गयी लेकिन वह बुरी तरह झुलस गयी। 18 वर्षीय लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए बनारस रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव है। तनावपूर्ण स्थति को देखते हुए क्षेत्र में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।  

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: ट्रक व बाइक की भिड़ंत, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

 

मोबाइल नंबर न देने पर छिड़का कैरोसीन

जानकारी के मुताबिक फरिहां क्षेत्र की एक बस्ती निवासी 18 वर्षीया युवती से दूसरी बस्ती का आरोपी युवक मोहम्मद शफी एक तरफा प्रेम करता था। युवक दूसरे समुदाय का था, जिस कारण गांव के लोग भी उसका प्रतिरोध करते रहते थे। सोमवार शाम पीड़िता की मां गांव में ही किसी काम से दूसरे के घर गई थी। लड़की को अकेला देखकर आरोपी युवक लड़की के घर में जा घुसा और उसे परेशान करने लगा। बताया जाता है कि लड़का पीड़िता से जबरन उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था। लड़की ने लड़के का प्रतिरोध किया और मोबाइल नंबर देने से साफ मना कर दिया। इसी कारण गुस्से में आकर आरोपी ने लड़की के उपर केरोसीन छिड़ककर आग लगा दी।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: फीडिंग इंडिया की वर्षगांठ पर कई कार्यक्रमों का आयोजन, विजयी छात्र सम्मानित

आग की लपटों में घिरी लड़की की चीख-पुकार

आग की लपटों में घिरी लड़की की चीख-पुकार सुनने के बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने हिम्मत करके किसी तरह पीड़िता पर लगी आग को बुझाया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया। लड़की की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़िता को बनारस रैफर कर दिया है। लड़की की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।

आरोपी युवक की जमकर पिटाई

लड़की को आग लगाने के बाद भाग रहे युवक को गांव वालों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। ग्रामीणों की पिटाई से युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की लापरवाही से हुई घटना 

ग्रामीणों का कहना है कि मना करने के बाद भी युवक लड़की के घर पर आता-जाता रहता था। इसी प्रतिरोध को लेकर पांच माह पूर्व आरोपी ने गांव के कुछ लोगों के साथ भी  झगड़ा किया था। इस झगड़े का जानकारी स्थानीय पुलिस के भी थी और लड़की के परिजनो ने पुलिस से मामले हस्तक्षेप की मांग भी की। हत्के क्षेत्र के सिपाही और दारोगा घटना से वाकिफ थे। बावजूद इसके पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे उसका हौसला बढ़ता गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस गंभीर होती तो यह घटना नहीं होती।

गांव में तनाव और पुलिस फोर्स

पीड़ित लड़की और आरोपी के अलग-अलग समुदाय से होने के कारण इस घटना के बाद गांव में पूरी तरह तनाव पसर गया है। तनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। 

 

Exit mobile version