Diwali Special: दिवाली पर फिर जगमगाएगी अयोध्या, इस वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा नाम

दीपोत्सव पर इस बार भगवान राम की नगरी अयोध्या फिर से जगमगाने के लिए तैयार है। इस साल एक खास वजह से गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अयोध्या अपना नाम दर्ज होगा। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 November 2020, 10:15 AM IST

नई दिल्लीः दीपो का त्योहार दिवाली आ गया है और हर जगह रौशन होने के लिए तैयार है। इस साल एक बार फिर से आयोध्या नगरी जगमगाने के लिए तैयार है। राम मंदिर के शिलान्यास के बाद यह अयोध्या की पहली दिवाली होगी। 

बनेगा ये खास रिकॉर्ड
आज अयोध्‍या में 5 लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगे। अपने ही विश्व रिकॉर्ड को अयोध्या फिर से तोड़ेगा। भव्‍य दीपोत्‍सव की तैयारी में अयोध्‍या नगरी को बेहद ही खास तरीके से सजाया गया है।

 

दीए से सजी सरयू नदी

सरयू तट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
दोपहर में 3 बजे सीएम योगी अयोध्या पहुंचेंगे। 3 बजकर 10 मिनट पर वह राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचेंगे और राम लला के दर्शन कर दीप प्रज्वलित करेंगे। जन्मभूमि स्थल पर भी 11 हजार दिये जलेंगे। दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या से सरयू तट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस दौरान गुजरात से लेकर बुंदेलखंड तक 7 अनोखी संस्कृतियों को पेश किया जाएगा। सीएम योगी ने गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, ब्रज और बुंदेलखंड से लोक कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया है।

Published : 
  • 13 November 2020, 10:15 AM IST