Site icon Hindi Dynamite News

अयोध्या: दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म, गांव को बम से उड़ाने की दी धमकी

अयोध्या के खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित नाबालिक किशोरी के साथ गांव के ही गैर समुदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अयोध्या: दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म, गांव को बम से उड़ाने की दी धमकी

अयोध्या: (Ayodhya) जनपद के खण्डासा थाना (Khandasa Police Station) क्षेत्र के एक गांव में एक दलित नाबालिक किशोरी (Dalit Minor Girl) के साथ गांव के ही गैर समुदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म (Rape) किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित किशोरी की तहरीर पर पुलिस (Police) ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो, तथा एससी-एसटी (Rape, SCST, POCSO Act) एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दुष्कर्म के बाद धमकी 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 दिन पहले आरोपी ने 16 वर्षीय किशोरी को सुनसान जगह पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसका एक दोस्त भी मौजूद रहा जिसने उसे धमकी भी दी। 2 सितंबर को आरोपी अपने साथियों के साथ किशोरी के घर पहुंचा और उसे जान से मार डालने की धमकी दी तथा पूरे गांव को बम से उड़ने के लिए धमकाया। किशोरी का आरोप है कि उसका अपहरण कर कहीं और भेजना चाहते थे जिससे वह भयभीत है।

जांच में जुटी पुलिस

बुधवार को पीड़ित किशोरी ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर आप बीती सुनाई, पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि देर शाम पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा भी मामले में कार्रवाई को लेकर थाने पहुंच गए। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए खण्डासा पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो एवं एससी-एसटी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत केस पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। 

थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है, पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version