अयोध्या: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब में उनके समकक्ष भगवंत मान सोमवार को अयोध्या जाएंगे और राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सभाजीत सिंह ने रविवार को बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अयोध्या जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Delhi Pradesh Congress Chief ने किसानों, आरडब्ल्यूए, व्यापारियों से मुलाकात की
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि पार्टी के दोनों नेता दिल्ली से विशेष विमान से पूर्वाह्न करीब 11 बजे अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरेंगे और राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में उत्तर प्रदेश के विधायकों ने रामलला के दर्शन किये