Site icon Hindi Dynamite News

अवनी लेखरा को सोशल मीडिया पर मिल रहे बधाई संदेश

टोक्यो पैरालंपिक चैम्पियन और भारत की टॉप शूटर जयपुर की अवनी लेखरा वर्ल्ड रैंकिंग की दो श्रेणियों में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अवनी लेखरा को सोशल मीडिया पर मिल रहे बधाई संदेश

नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक चैम्पियन और भारत की टॉप शूटर जयपुर की अवनी लेखरा वर्ल्ड रैंकिंग की दो श्रेणियों में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। ताजा रैंकिंग के मुताबिक अवनी आर2- 10एम एयर राइफल महिला एसएच1 और आर8- 50एम राइफल थ्री-पोजीशन में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने में कामयाब रही हैं। इस उपलब्धि पर उन्हें खेल जगत समेत देशभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं।

इस कड़ी में शूटिंग के जूनियर चैम्पियन रह चुके कुंवर दिव्य प्रताप सिंह ने भी देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप पर अवनी की इस खास उपलब्धि का रिकॉर्ड शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "टोक्यो पैरालंपिक की डबल-पदक विजेता अवनी लेखरा को अवनि आर2 – 10एम एयर राइफल महिला एसएच1 और आर8 – 50एम राइफल थ्री-पोज़ीशन में महिला स्पर्धाओं में विश्व नंबर 1 घोषित किया गया है। यह इस महीने की शुरुआत में शैटोरौक्स पैरा-शूटिंग विश्व कप में उनके सनसनीखेज प्रदर्शन के बाद देखने को मिला है!"(वार्ता)

Exit mobile version