Site icon Hindi Dynamite News

Automobile: देश में बढ़ेगी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की बिक्री, पढ़िये खास रिपोर्ट

नियादी ढांचे के विकास, सरकारी प्रोत्साहन और नए इलेक्ट्रॉनिक वाहन मॉडल पेश किये जाने के साथ देश में बिजली से चलने वाले वाहनों की बिक्री चालू दशक की बची हुई अवधि बढ़ने की उम्मीद है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Automobile: देश में बढ़ेगी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की बिक्री, पढ़िये खास रिपोर्ट

मुंबई: बुनियादी ढांचे के विकास, सरकारी प्रोत्साहन और नए इलेक्ट्रॉनिक वाहन मॉडल पेश किये जाने के साथ देश में बिजली से चलने वाले वाहनों की बिक्री चालू दशक की बची हुई अवधि बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही इस बिक्री में दोपहिया और तिपहिया वाहनों के छाये रहने की संभावना है। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ऑडिट एवं परामर्श देने वाली कंपनी केपीएमजी और उद्योग मंडल सीआईआई की संयुक्त रूप से तैयार की गई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ईवी को अपनाने को लेकर अब अनिश्चितता जैसी कोई बात नहीं है। अब बस सवाल है कि यह कब होगा।

केपीएमजी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बुनियादी ढांचे के विकास, सरकारी प्रोत्साहन और नए इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश किये जाने के साथ भविष्य में ईवी अपनाने की गति बढ़ने का अनुमान है।’’

इसमें कहा गया है कि सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का तेजी से विनिर्माण और उपयोग को बढ़ावा देने मकसद से फेम (हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों का तेजी से विनिर्माण और उसे अपनाना) जैसी नीतियों और योजनाओं का प्रारूप तैयार किया है।

इस योजना के तहत 2030 तक कारों के लिए 30 प्रतिशत ईवी बिक्री, वाणिज्यिक वाहनों के लिए 70 प्रतिशत, बसों के लिए 40 प्रतिशत और दोपहिया तथा तिपहिया वाहन के लिए 80 प्रतिशत ईवी बिक्री का लक्ष्य रखा गया है।

केपीएमजी के भारत में परिवहन मामलों के प्रमुख और भागीदार जेफरी जैकब ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी भारत में ईवी परिदृश्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कई मौजूदा नवोन्मेष भविष्य में मानक पेशकश बनने जा रहे हैं। नई सुविधाओं को जोड़ना/नई तकनीक का विकास एक सतत प्रक्रिया होने जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘इन सबके साथ भारत के दुनिया के लिए एक तकनीक केंद्र बनने से हम लाभ की स्थिति में होंगे।’’

केपीएमजी ने कहा कि ईवी के आने से बहुत सारे प्रौद्योगिकी भी चलन में आ गए हैं। तेजी से प्रौद्योगिकी अपनाने से महत्वपूर्ण और नए उपकरणों के आपूर्तिकर्ता इस क्षेत्र में नई आर्थिक संभावनाओं का लाभ उठाने को प्रवेश कर सकते हैं।

Exit mobile version