Australian Open: सानिया-बोपन्ना की जोड़ी किया कमाल, आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में एंट्री

भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने बुधवार को आस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में अमेरिका की देसीरा क्रॉजिक और इंग्लैंड के नील स्कूप्स्की को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2023, 5:48 PM IST

मेलबर्न: भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने बुधवार को आस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में अमेरिका की देसीरा क्रॉजिक और इंग्लैंड के नील स्कूप्स्की को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

मार्गरेट कोर्ट एरिना में एक घंटा 52 मिनट तक चले मैच में अपने बेमिसाल करियर का अंतिम ग्रैंड स्लैम खेल रहीं सानिया ने जोड़ीदार बोपन्ना के साथ तीसरी वरीयता प्राप्त स्कूप्स्की और क्रॉजिक को 7-6 (7/5), 6-7 (5/7), 10-6 से शिकस्त दी। (वार्ता)

Published : 
  • 25 January 2023, 5:48 PM IST