Site icon Hindi Dynamite News

औरैया: खेत में मिली युवती की सिर कटी लाश, इलाके में मचा हड़कंप

यूपी के औरैया में युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
औरैया: खेत में मिली युवती की सिर कटी लाश, इलाके में मचा हड़कंप

औरैया: जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र स्थित भिखरा गांव में शनिवार को बाजरे के खेत में काम कर रहे मजदूरों को एक अज्ञात युवती का सिर कटा शव (Decapitated Body) मिला। मजदूरों (Labour) ने शव मिलने की सूचना बटाईदार को दी। बटाईदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिखरा (Village Bhikhra of Bidhuna Kotwali area) का है। मृतका की पहचान नही हो पायी है। मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष प्रतीत हो रही है। फोरिंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। 

जानकारी के अनुसार कुछ मजदूर बाजरे के खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सिर कटी लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को कुछ दूरी पर सिर के काटे गए बाल भी मिले।  

खेत बटाईदार श्याम चंद बाजपेई पुत्र मुन्नीलाल बाजपेई निवासी भिखरा ने बताया कि लेबर सुबह बाजरा काट रही थी इस दौरान उन्हें एक युवती की सिर कटी लाश मिली। हमने पास जाकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई।  

पुलिस का बयान

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि आज शुक्रवार को औरैया जनपद के थाना बिधूना के अंतर्गत भिखरा गांव में  बाजरा के खेत में एक महिला की लाश मिली। प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही है। पुलिस  फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची।  कर पुलिस ने क्राइम सीन करते हुए बॉडी का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। 

पुलिस ने बताया कि अभी बॉडी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Exit mobile version