Site icon Hindi Dynamite News

Social Media: सोशल मीडिया जगत में हुआ बड़ा बदलाव, जानने के लिये पढ़ें ये खबर

सोशल मीडिया जगत में एक बड़ा बदलाव हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Social Media: सोशल मीडिया जगत में हुआ बड़ा बदलाव, जानने के लिये पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली: सोशल मीडिया जगत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ है, क्योंकि ट्विटर का प्रतिष्ठित नीला पक्षी लोगो अब अतीत का हिस्सा बन चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह लोगो जो कभी ट्विटर की पहचान था, अब एलन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण करने और उसे 'X' के नाम से रीब्रांड करने के बाद हटाया जा चुका है। इस प्रतिष्ठित लोगो को अब नीलामी में 34,375 अमेरिकी डॉलर में बेचा गया है।

खरीदार का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया
RR ऑक्शन कंपनी, जो "रेयर और कलेक्टिबल आइटम्स" की नीलामी करती है, ने बताया कि यह साइन 254 किलोग्राम वजनी और 12 फीट × 9 फीट आकार का था।

इस नीलामी में एक और दिलचस्प बात यह थी कि इसके खरीदार का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर के पूर्व मुख्यालय से कई अन्य वस्तुएं भी नीलाम की थीं, जिनमें साइन बोर्ड, यादगार वस्तुएं, किचन उपकरण और ऑफिस फर्नीचर जैसे सामान शामिल थे।

Exit mobile version