Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया में निकाली गई प्रभु श्रीराम की आकर्षक झांकी, देखें वीडियो

अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर देवरिया में स्वयंसेवी संगठनों द्वारा प्रभु श्रीराम की झांकी एवं शोभा यात्रा निकाली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया में निकाली गई प्रभु श्रीराम की आकर्षक झांकी, देखें वीडियो

देवरिया: अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठता का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। देशभर में लोगों ने इसे तरह-तरह से मनाया। कहीं पूजा-अर्चना की गई, तो कहीं भंडारे का आयोजन किया गया। इस बीच देवरिया में स्वयंसेवी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभु श्रीराम की झांकी एवं शोभा यात्रा निकाली गई।

श्रद्धालुओं ने फूल मालाओं से श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा झांकी का स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया। पूरे जनपद में कार्यक्रम को बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

लोगों में दिखा गजब का उत्साह 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, देवरिया जनपद के प्रत्येक धार्मिक स्थलों को सजाया गया है। चौक-चौराहों पर पंडाल डालकर स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भगवान श्रीराम के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और प्रसाद बांटा गया।

यह भी पढ़ें- बलिया में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर किन्नरों की पूजा अर्चना

व्यापारियों-राजनेताओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

कार्यक्रम में जनपद के जाने-माने व्यापारियों, राजनेताओं और स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम पूरे जनपद में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इसे सफल बनाने में जिला प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा था।

Exit mobile version