Site icon Hindi Dynamite News

महाकुंभ के माहौल को किया बिगाड़ने की कोशिश, युवक का वीडियो वायरल

आजमगढ़ के रहने वाले युवक ने प्रयागराज महाकुंभ मेले का माहौल बिगाड़ने की लिए एक वीडियो पोस्ट किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाकुंभ के माहौल को किया बिगाड़ने की कोशिश, युवक का वीडियो वायरल

आजमगढ़: एक ओर जहां सरकार, पुलिस प्रशासन महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने के लिए एड़ी-चौटी का जोर लगा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट की गई वायरल वीडियो ने प्रयागराज से लेकर आजमगढ़ तक हड़कंप मचा रखा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक राकेश यादव आजमगढ़िया ने प्रयागराज कुंभ में ठंड लगने से 11 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत की झूठी सूचना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के जमकर वायरल होने के बाद आजमगढ़ जिले की पुलिस तुरंत हरकत में आई और इस मामले की जांच में जुट गई है। वही बताया जा रहा है कि राकेश यादव आजमगढ़िया सऊदी अरब से इस पोस्ट को किया है।

पुलिस इस मामले की छानबीन जुट गई है। तो वही आजमगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कहा कि जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे में हम भी आप से भी यहीं अपील करेंगे किसी भी वायरल पोस्ट को बिना जांचे आगे मत भेजिये पहले उसके बारे में पुलिस या प्रशासन से वेरीफाई करें ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्तिथी से बचा जा करे। सतर्क रहे सावधान रहे। 

 

Exit mobile version