महिला से चेन छीनने का प्रयास, ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा, पिटाई कर पुलिस को सौंपा, जानें पूरा मामला

महराजगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के सिसवा अमहवा गांव में रविवार की सुबह नल पर पानी भरने गई महिला के गले से चेन छीनने के प्रयास का मामला सामने आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 June 2024, 11:21 AM IST

महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवा अमहवा गांव में रविवार को एक महिला नल पर पानी भरने गई थी। इसी दौरान दो युवकों ने महिला के गले की चेन छीनकर भागने लगे।

महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पकड़ लिया।

सभी लोगों ने मिलकर पहले दोनों चोरों की जमकर पिटाई की फिर पुलिस को सौंप दिया।

इसी बीच किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो खूब वायरल हो रहा है।

इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर राहुल शुक्ला ने बताया कि दोनों युवकों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार युवक ओम निषाद सरडीहा तथा संगम रूद्रापुर का निवासी है। 

Published : 
  • 9 June 2024, 11:21 AM IST