Site icon Hindi Dynamite News

आतिशी आज लेंगी CM पद की शपथ, कौन हैं मुकेश अहलावत जो बनेंगे नये मंत्री

आतिशी आज दोपहर बाद दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगी। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आतिशी आज लेंगी CM पद की शपथ, कौन हैं मुकेश अहलावत जो बनेंगे नये मंत्री

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा इस्तीफा के बाद आतिशी (Atishi) आज शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री (CM) पद की शपथ लेंगी। इसके लिए राजनिवास में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। बताया जा रहा है कि आतिशी आज शाम 4:30- 5:00 बजे के बीच सीएम पद की शपथ लेंगी। शपथ ग्रहण में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप के वरिष्ठ नेता, विधायक व सांसद भी शामिल हो सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मंत्रियों के शपथ ग्रहण की फाइल राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजी गई थी। शुक्रवार देर शाम तक इस पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई। संभावना है कि शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन (President Bhawan) से यह फाइल राजनिवास तक पहुंच जाएगी। 

आतिशी के सीएम बनने के बाद मंत्रियों को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। अगर राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद यह फाइल उपराज्यपाल तक पहुंच जाती है तो शनिवार वह भी मुख्यमंत्री के साथ शपथ ग्रहण करेंगे।

मुकेश अहलावत नया चेहरा 
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बीते मंगलवार की शाम को एलजी को अपना इस्तीफा सौंपा था। आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। आतिशी की कैबिनेट में केजरीवाल सरकार के चारों मंत्रियों को दोबारा से मंत्री पद दिया जा रहा है। इसके अलावा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट के लिए मुकेश अहलावत नया चेहरा होंगे। कैबिनेट में एक सीट और खाली है, लेकिन इसके लिए पार्टी अभी विचार कर रही है। 

ये भी लेंगे शपथ
दिल्ली में गोपाल राय (Gopal Rai), कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) और इमरान हुसैन (Imran Hussain) कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे। साथ ही मुकेश अहलावत भी कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे। मुकेश अहलावत सुल्तानपुरी (Sultanpuri) से विधायक हैं। यह अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं। दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मुख्यमंत्री सहित कुल छह मंत्री होते हैं। आज पांच मंत्री मुख्यमंत्री के साथ शपथ लेंगे। 

Exit mobile version