Site icon Hindi Dynamite News

सच हुई ज्योतिषी शंकर चरण त्रिपाठी की भविष्यवाणी, शिवसेना को ही मिला सीएम पद

जब देवेन्द्र फड़नवीस ने शनिवार को सीएम पद की शपथ ले ली तो एक बारगी लगा कि प्रख्यात ज्योतिषी डा. शंकर चरण त्रिपाठी इस बार चूक गये लेकिन 72 घंटे के अंदर ही बाजी ऐसी पलटी कि महाराष्ट्र के सीएम का पद शिवसेना की झोली में ही आकर गिरा। शिवसेना के सीएम की बात का ऐलान डाइनामाइट न्यूज़ पर डा. त्रिपाठी ने चुनावी नतीजों से पहले ही कर दिया था। पूरी खबर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सच हुई ज्योतिषी शंकर चरण त्रिपाठी की भविष्यवाणी, शिवसेना को ही मिला सीएम पद

नई दिल्ली: हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजों के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ‘मजबूत’ नहीं बल्कि ‘मजबूर’ पीएम के रुप में उभरेंगे। महाराष्ट्र में इस बार शिवसेना सिर्फ डिप्टी सीएम ही नहीं सीएम के लिए भी मजबूती से दावेदारी करेगी और अंत में इसमें सफल भी होगी। 

यह साहसिक भविष्यवाणी प्रख्यात नक्षत्र गतान्वेषी डा. शंकर चरण त्रिपाठी ने दोनों राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर की थी।

अब ये दोनों भविष्यवाणियों समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं। इससे पहले भी डा. त्रिपाठी तमाम भविष्यवाणियां कर चुके हैं, जो सटीक साबित हुई हैं। 
 

Exit mobile version