Assam: जोरहाट में हाथियों ने किया हमला वन रेंजर की मौत,तीन अन्य वनकर्मी घायल

असम के जोरहाट जिले में जंगली हाथियों के एक झुंड द्वारा किए गए हमले में एक वन रेंजर की मौत हो गई जबकि विभाग के तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 September 2023, 6:04 PM IST

जोरहाट: असम के जोरहाट जिले में जंगली हाथियों के एक झुंड द्वारा किए गए हमले में एक वन रेंजर की मौत हो गई जबकि विभाग के तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घटना शुक्रवार को उस समय की है, जब मारिअनि वन क्षेत्र के रेंजर के नेतृत्व में वनकर्मी जंगली हाथियों के एक झुंड को वापस गिब्बों वन्यजीव अभ्यारण्य में भेजने का अभियान चला रहे थे। इन हाथियों ने तिताबोर उपसंभाग के विजयनगर में तांडव मचाया हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इक्यावन वर्षीय वन रेंजर अतुल कलिता ने हवा में गोलीमार कर झुंड को भगाने की कोशिश करनी चाही लेकिन उनकी सर्विस राइफल से गोली नहीं चली। तभी झुंड से तीन हाथी उनकी तरफ बढ़े और कुचलकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। तीन अन्य वनकर्मियों ने अतुल को को बचाने की कोशिश की लेकिन हाथियों ने उनपर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

तीनों को गंभीर अवस्था में जोरहाट चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि झुंड अभी भी इलाके में घूम रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। वनकर्मी उन्हें वापस से जंगल में भेजने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

Published : 
  • 30 September 2023, 6:04 PM IST