Asian Youth & Junior Weightlifting Championship: चैम्पियनशिप में भारत का जलवा, सिद्धांत गोगोई ने जीता गोल्ड

भारत के सिद्धांत गोगोई ने रविवार को यहां एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में पुरुष 61 जूनियर वर्ग का खिताब जीता जबकि ज्ञानेश्वरी यादव और कोयल बार ने महिला 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक अपने नाम किये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2023, 1:39 PM IST

ग्रेटर नोएडा: भारत के सिद्धांत गोगोई ने रविवार को यहां एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में पुरुष 61 जूनियर वर्ग का खिताब जीता जबकि ज्ञानेश्वरी यादव और कोयल बार ने महिला 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक अपने नाम किये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में सीनियर शुभम तोडकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पछाड़ने वाले 19 साल के सिद्धांत ने 265 किग्रा (116 और 149 किग्रा) वजन उठाकर भारत को मौजूदा टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

पुरुष 61 किग्रा जूनियर वर्ग में शंकर लापुंग ने भी 256 किग्रा (114 किग्रा और 142 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।

इससे पहले प्रतियोगिता के तीसरे दिन ज्ञानेश्वरी जूनियर वर्ग में उप विजेता रहीं जबकि कोयल युवा चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहीं।

चैम्पियनशिप के तीसरे दिन ज्ञानेश्वरी ने 175 किग्रा (78 किग्रा +97 किग्रा) का वजन उठाया। वह स्नैच तथा क्लीन एवं जर्क में एक एक प्रयास में विफल रहीं जिससे वह इस महीने के शुरु में राष्ट्रमंडल सीनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रदर्शन की बराबरी करने से चूक गयीं।

तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू की अनुपस्थिति में भारतीय अभियान की अगुआई करने वाली 20 वर्षीय भारोत्तोलक ने स्नैच (78 किग्रा) तथा क्लीन एवं जर्क (98 किग्रा) ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

फिलीपींस की रोसेजी रामोस 182 किग्रा (83 किग्रा + 99 किग्रा) के प्रयास से एशियाई जूनियर चैम्पियन बनीं जबकि वियतनाम की बिर्च ट्राम एनगुएन ने 169 किग्रा (76 किग्रा + 93 किग्रा) से कांस्य पदक हासिल किया।

युवा चैम्पियनशिप में कोयल ने स्नैच में 69 किग्रा तथा क्लीन एवं जर्क में 86 किग्रा से कुल 155 किग्रा का वजन उठाया। फिलीपींस की भारोत्तोलक झोडी पेराल्टा ने 160 किग्रा से स्वर्ण और थाईलैंड की फानिडा डेनडुआंग ने 151 किग्रा से कांस्य पदक जीता।

Published : 
  • 31 July 2023, 1:39 PM IST