Arvind Kejriwal Resign: केजरीवाल ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, जानिये कब मुख्यमंत्री की शपथ लेंगी आतिशी

आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 September 2024, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार शाम 4.45 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG V K Saxena) को अपना इस्तीफा (Resign) सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल एलजी दफ्तर से निकल चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज अरविंद केजरीवाल ने विधायक दल की हुई बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी विधायकों ने अपनी सहमति जताई। इसके बाद आतिशी का नाम नए सीएम के लिए ऐलान किया गया।

आतिशी केजरीवाल के काफी भरोसेमंद हैं। 13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था।

Published : 
  • 17 September 2024, 5:00 PM IST