Crime in UP: लाखों की चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, किया था ट्रांसपोर्ट कंपनी पर हाथ साफ

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से 11 लाख दस हजार की चोरी करने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2022, 4:39 PM IST

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से 11 लाख दस हजार की चोरी करने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने गुरूवार को बताया कि 17 मई देर शाम अवध कुमार अग्रवाल के गाडीपुरा स्थित सोढी ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम की अलमारी से 11 लाख 10 हजार रुपये चोरी कर लिये गये थे।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गोदाम से नगदी चोरी करने वाले आरोपी को टीटी तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकारा कि उसने गोदाम के चौकीदारों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनको बेहोश कर दिया था और गोदाम में रखी अलमारी से 11 लाख रुपए रुपये चोरी कर लिये थे। (यूनिवार्ता)

Published : 
  • 19 May 2022, 4:39 PM IST