Site icon Hindi Dynamite News

Fighting COVID-19: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य, सरकार ने दिए निर्देश

केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के उपायों के तहत अपने सभी कर्मचारियों को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप तत्काल डाउनलोड करने का निर्देश दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fighting COVID-19: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य, सरकार ने दिए निर्देश

नयी दिल्ली: केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के उपायों के तहत अपने सभी कर्मचारियों को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप तत्काल डाउनलोड करने का निर्देश दिया है।

केन्द्रीय कार्मिक , शिकायत और पेंशन मामलों के मंत्रालय ने आज एक आदेश जारी कर कहा कि कोरोना

वायरस के संक्रमण की श्रंखला को तोड़ने के लिए उसके कार्यालयों में काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों जिनमें अनुबंधित कर्मचारी भी शामिल हैं को आरोग्य सेतु ऐप तत्काल अपने फोन में डाउनलोड करनी होगी।

सरकार का कहना है कि यह कदम सभी कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। (वार्ता)

Exit mobile version