Site icon Hindi Dynamite News

पीएम मोदी पर प्रियंक खरगे के बयान को लेकर अनुराग ठाकुर ने दी ये प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान कर प्रियंक खरगे अपने पिता और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को ‘गाली की राजनीति’ में ‘पीछे’ छोड़ रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएम मोदी पर प्रियंक खरगे के बयान को लेकर अनुराग ठाकुर ने दी ये प्रतिक्रिया

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान कर प्रियंक खरगे अपने पिता और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को ‘गाली की राजनीति’ में ‘पीछे’ छोड़ रहे हैं।

ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘गालीबाज कांग्रेस अपने दिन गिनो, कर्नाटक आपको करारा जवाब देगा।’’

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'जबरदस्त समर्थन' मिलता देख कांग्रेस नेताओं ने मोदी, उनके परिवार और समुदाय को ‘अपशब्द’ कहना शुरू कर दिया है।

ठाकुर ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ‘जहरीले सांप’’ वाली टिप्पणी के बाद बेटे प्रियंक ने 'गाली की राजनीति' में पिता से आगे निकलकर नालायक बेटा के रूप में हमारे प्रधानमंत्री का अपमान किया है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रियंक खरगे ने सोमवार को मोदी को ‘नालायक’ कहा, जिसके बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उन पर निशाना साधा। हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि ऐसी टिप्पणी उन्होंने (प्रियंक ने) कभी नहीं की।

प्रियंक कलबुर्गी जिले के चित्तपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं। कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को चुनाव होना है और मतों की गिनती 13 मई को होगी।

Exit mobile version