Site icon Hindi Dynamite News

Moradabad: मुरादाबाद में ठेकेदार के घर में डकैती डालने वाला एक और बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, नकदी और तमंचा हुआ बरामद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महीने पहले नगर पालिका ठेकेदार के घर कुछ बदमाशों ने डकैती डाली थी, जिसमें से एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Moradabad: मुरादाबाद में ठेकेदार के घर में डकैती डालने वाला एक और बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, नकदी और तमंचा हुआ बरामद

मुरादाबादः एक महीने पहले बिलारी में नगर पालिका ठेकेदार के घर हुई डकैती में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी के पास से पुलिस ने नकदी और तमंचा बरामद किया है। इस मामले में अभी और आरोपी फरार हैं, जिनकी खोज में पुलिस जुटी हुई है।

मामला बिलारी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित उदयनगर कॉलोनी का है। जहां  27 अप्रैल को बिजली का मीटर चेक करने के बहाने कुछ लुटेरे पालिका में ठेकेदारी का काम करने वाले कुलदीप चौधरी के घर में घुस गए थे। दिनदहाड़े हथियारों के बल पर बदमाश सोने और चांदी के जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। ठेकेदार की पत्नी रेनू चौधरी की तहरीर पर बिलारी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 11 मई को मुजफ्फरनगर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र सरवट हुसैनिया कालोनी निवासी आमिर खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से पांच हजार तीन सौ रुपये भी बरामद किए थे। आमिर से पूछताछ में उसने साथियों के नाम पते पुलिस को बताए। 

पुलिस ने इस घटना में शामिल बिलारी कोतवाली क्षेत्र के थांवला गांव निवासी शानू उर्फ शान को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तीस हजार रुपये की नकदी और एक तमंचा बरामद किया है। जावेद और बिलारी के निजाम उर्फ फरीद के साथ दो अन्य बदमाश अभी फरार हैं।

Exit mobile version