Site icon Hindi Dynamite News

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 300 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की घोषणा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पंजाब सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और प्रदूषण में कमी लाने के लिए अगले तीन साल के दौरान 300 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देने की घोषणा की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 300 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की घोषणा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और प्रदूषण में कमी लाने के लिए अगले तीन साल के दौरान 300 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देने की घोषणा की है।

पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ये प्रोत्साहन इलेक्ट्रिक दोपहिया, ई-साइकिल, ई-रिक्शा, ई-ऑटो और बिजलीचालित हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को राज्य में ईवी की स्वीकार्यता को बढ़ाने के लिए एक समर्पित ईवी कोष बनाने को वित्त विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया।

मंत्री बुधवार को यहां इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2023 के कार्यान्वयन के लिए गठित राज्यस्तरीय ईवी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भुल्लर ने ईवी नीति के कार्यान्वयन के संबंध में विभिन्न विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियों का विवरण लिया और अधिकारियों से शीघ्र इन्हें अमलीजामा पहनाने को कहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भुल्लर ने पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड और पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी के अधिकारियों को इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के संबंध में एक महीने के भीतर रिपोर्ट तैयार करने और उपयुक्त स्थलों की पहचान करने का निर्देश दिया।

Exit mobile version