Site icon Hindi Dynamite News

Anant Radhika Wedding: शाही शादी की बजी सहनाई, देश-विदेश के VVIP बाराती, जानिये ग्रैंड वेडिंग की कुछ खास बातें

मुंबई में आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की शाही शादी की शहनाई बज रही है, जिसका संगीत सात समन्दर पार तक सुनाई दे रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Anant Radhika Wedding: शाही शादी की बजी सहनाई, देश-विदेश के VVIP बाराती, जानिये ग्रैंड वेडिंग की कुछ खास बातें

मुंबई: आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की शाही शादी की शहनाई बज रही है, जिसका संगीत सात समन्दर पार तक सुनाई दे रहा है। सोशल मीडिया से लेकर दुनियाभर में इसकी चर्चाएं हो रही है। इस शादी में शामिल होने के लिये देश विदेश के कई स्टार और दिग्गज हस्तियां मुंबई पहुंच रहीं हैं। फिल्मनगरी मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में अनंत और राधिका की शाही शादी का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। शुक्रवार सुबह से ही VVIP मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस शाही शादी में शामिल होने के लिये मुंबई पहुंचे। अखिलेश यादव का एयरपोर्ट के बाहर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।  

अखिलेश यादव पहुंचे शाही शादी में

इस ग्रैंड वेडिंग के लिए एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है। अनंत-राधिका की शादी समारोह तीन दिन यानी 12 से 14 जुलाई तक चलेगा। कार्डिशियन सिस्टर्स समेत कई हॉलीवुड, इंटरनेशनल और नेशनल सेलेब्रिटी साल की इस सबसे बड़ी शादी के गवाह बनेंगे। 

Exit mobile version