Site icon Hindi Dynamite News

खूंखार गौर के हमले में एक मासूम जख्मी, वन विभाग ने खड़े किए हाथ, ग्रामीणों में निराशा

घुघली थाना क्षेत्र में नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटककर आए खूंखार गौर ने गुरूवार को हमला कर एक बालक को घायल कर दिया। वन विभाग की टीम की कोशिशें फेल साबित होने से अब ग्रामीणों में आक्रोश उभर रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खूंखार गौर के हमले में एक मासूम जख्मी, वन विभाग ने खड़े किए हाथ, ग्रामीणों में निराशा

पुरैना (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र में नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटक्कर आए खूंखार गौर ने दूसरे दिन भी काफी उत्पात मचाया। जिससे घुघली थाना क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं।

खूंखार गौर गुरुवार की सुबह से घुघली थाना क्षेत्र के विशनपुर, गबडुआ, बेलवा टीकर के सिवान में मौजूद था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक खूंखार गौर ने सुबह खेत में पानी चलाने जा रहे विशनपुर गबडुआ निवासी अभय पुत्र शत्रुघ्न उम्र करीब 12 वर्ष को दौड़ा लिया और उसके ऊपर हमला कर दिया।  

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किशोर अभय खूंखार गौर के सींग में फंस गया था। जिसको देखकर आसपास के लोग लाठी डंडा लेकर जब गौर की तरफ दौड़े तो वह  बालक अभय को छोड़कर भाग गया।

बालक अभय को मामूली चोट आई हैं।

2 दिनों से जंगली गौर ने उत्पात मचाया हुआ है पर अब तक वन विभाग द्वारा गौर को न पकड़ पाना वन विभाग की नाकामी को दर्शाता है।

Exit mobile version