Site icon Hindi Dynamite News

गांव मुबारकपुर में अचानक छाया मातम, 7 साल के मासूम की मौत; जानें पूरा मामला

बाराबंकी के एक गांव में अचानक मातम पसर गया है। मासूम बच्चे के साथ बड़ा हादसा हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गांव मुबारकपुर में अचानक छाया मातम, 7 साल के मासूम की मौत; जानें पूरा मामला

बाराबंकी: सफदरगंज थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर में शुक्रवार को दुखद घटना घटी। लखनऊ से गांव आया 7 वर्षीय मासूम आदित्य गौतम तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  गुरुवार की देर शाम राजेश गौतम अपने परिवार के साथ लखनऊ से गांव आए थे। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे आदित्य अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित आदर्श तालाब में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और पुलिस को सूचना दी। काफी प्रयास के बाद तालाब में जाल डालकर आदित्य को बाहर निकाला गया।

चौकी प्रभारी अजहर खां उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने परिवार में इकलौता बेटा था। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मां और बहनें रो-रोकर बेहाल हैं। मां ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अगर उन्हें पता होता तो वह बच्चों को गांव नहीं लातीं।

Exit mobile version