Site icon Hindi Dynamite News

‘कल्कि 2898 AD’ में दिखा अमिताभ बच्चन यंग लुक, टेक्नोलॉजी का कमाल जानकर आप भी होंगे हैरान

'कल्कि 2898 AD' एक नया टीजर वीडियो सामने आया है जिसमें अमिताभ बच्चन का यंग लुक देख के फैन्स हैरान हो गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘कल्कि 2898 AD’ में दिखा अमिताभ बच्चन यंग लुक, टेक्नोलॉजी का कमाल जानकर आप भी होंगे हैरान

मुंबई: इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही 'कल्कि 2898 AD' से एक नया टीजर का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में फिल्म से अमिताभ का किरदार और उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद दर्शक काफी हैरान हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में अमिताभ का एक यंग अवतार नजर आ रहा हैं। इस वीडियो को देखने के बाद जनता का मुंह खुला रह जा रहा है। इसमें अमिताभ की शक्ल बहुत ज्यादा वैसी ही दिख रही है, जैसे वो अपनी पुरानी फिल्मों में नजर आते हैं।

अमिताभ बने अश्वत्थामा 

फिल्म के मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी एक नई फुटेज शेयर की है, इसे नाम दिया गया है 'इंट्रोड्यूसिंग अश्वत्थामा'। इस  वीडियो में अमिताभ का किरदार एक पुराने से मंदिर में नजर आता है। ये कोई प्राचीन सा मंदिर है जहां एक बच्चा पहुंचकर उनसे पूछा रहा है कि वो कौन हैं? अमिताभ उसे बता रहे हैं कि कैसे वो कई सदियों से इसी धरती पर हैं।

यहां अमिताभ के चेहरे पर पट्टियां बंधी हैं और मिट्टी लगी है। उनकी दाढ़ी भी बहुत लंबी है। वीडियो के बीच में उनकी जवानी का भी एक छोटा सा हिस्सा नजर आता है, जिसमें अमिताभ बच्चन बिल्कुल वैसे ही लग रहे है जैसा उनकी पुरानी फिल्मों में हमने उन्हें देखा है। 

वीडियो में अमिताभ पर कोई हमला होता है और उन्हें गोली मारी गई है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं होता, तो ये छोटा बच्चा उनका रहस्य जानने की इच्छा जताता है। 

अमिताभ के यंग अवतार को देख हैरान हुए फैन्स 

'कल्कि 2898 AD' के वीडियो में अमिताभ का लुक काफी दमदार है मगर फ़्लैशबैक में दिखा उनका यंग अवतार देख फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। इसमें अमिताभ की शक्ल बहुत ज्यादा वैसी ही दिख रही है, जैसे वो अपनी पुरानी फिल्मों में नजर आते हैं। 

असल में इस सीन के लिए तकनीक की मदद से अमिताभ को 'डी-एज' किया गया है यानी उनकी उम्र घटाई गई है।

उन्हें इतना यंग देखकर फैन्स चौंक जा रहे हैं। अमिताभ के यंग लुक के साथ -साथ लोगों को ये पूरा टीजर वीडियो बहुत दमदार लग रहा है। 

जहां कोई इसे 'असाधारण' बता रहा है, वहीं कोई इस फिल्म के विजुअल्स और ग्राफिक्स का दीवाना हुआ जा रहा है। 

मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट रिवील नहीं की है, बल्कि सर्फ इतना कहा गया है कि 'कल्कि 2898 AD' का' ये संसार आपका इंतजार कर रहा है।

Exit mobile version