Site icon Hindi Dynamite News

Cyclone Amphan: अगले 24 घंटे में आ सकता है ‘अम्फान’, इस राज्य में हाई अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ बंगाल की खाड़ी में एक तीव्र और भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो रहा है। अगले 24 घंटों में ये भारत के कुछ राज्यों में भी तबाही मचा सकता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cyclone Amphan: अगले 24 घंटे में आ सकता है ‘अम्फान’, इस राज्य में हाई अलर्ट जारी

नई दिल्लीः इस समय कोरोना के साथ-साथ चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने भी तबाही मचाई हुई है। मौसम विभाग ने इस बात की संभावना जताई है कि अगले 24 घंटों में यह अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बन सकता है।

इसके कारण ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जाजपुर, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, गंजम, जगतसिंहपुर, गजपति, नयागढ़, कटक, केंद्रपाड़ा, खुर्दा और पुरी के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। वहीं बंगाल में भी इस तूफान के कहर को देखते हुए NDRF की टीमें शामिल की गई हैं। 

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप कुमार जेना ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की चक्रवाती तूफान अम्फान के विस्तृत जानकारी के बाद तूफान में फंसने वालों लोगों को निकालने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने चक्रवाती तूफान के प्रभावित जिले से लगभग ग्यारह लाख लोगों को निकालने की तैयारी कर ली है। लेकिन चक्रवाती तूफान अम्फान के आगे बढ़ने पर आईएमडी के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version