अमेठी: फुरसतगंज थाना क्षेत्र के किशुनगढ़ पूरे केवई गांव एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मां ने अपनी सगी दो मासूम बेटियों को फांसी पर लटका दिया जिससे उनकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई। उसके बाद में पगलाई मां ने खुद कुएं में छलांग लगा ली। लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने आनन- फानन में महिला को बाहर निकाल लिया।
यह भी पढ़ें: अमेठी: पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट, डीएम ने कोतवाल की जमकर लगाई लताड़
स्थानीय लोगों के द्वारा गंभीर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी फुरसगंज में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया हैं जहां पर महिला की भी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटनास्थल पर मौजूद फुरसतगंज कोतवाल नजमुल हसन नकवी ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, कि महिला ने आखिर दोनों बच्चियों को मौत के घाट क्यों उतार दिया। कोतवाल ने महिला का नाम नीलू शर्मा और बच्चियों के पिता का नाम बब्लू शर्मा बताया है। मृतक बच्चियों में एक लड़की की उम्र 4 साल है, जबकि दूसरी लड़की की उम्र डेढ़ साल है।