Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: बैंक कर्मियों को लहूलुहान कर दबंगों ने छीनी जेसीबी

अमेठी में शुक्रवार को कर्ज पर ली गई जेसीबी की किस्त न भरने पर रिकवरी कर लौट रहे निजी बैंक के मैनेजर सहित पूरी टीम पर कर्जदार ने अपने साथियों संग मिलकर हमला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: बैंक कर्मियों को लहूलुहान कर दबंगों ने छीनी जेसीबी

अमेठी:(Amethi) कर्ज पर ली गई जेसीबी (JCB) की किस्त (Installment) न भरने पर रिकवरी कर लौट रहे निजी बैंक (Bank) के मैनेजर सहित पूरी टीम पर कर्जदार ने अपने साथियों संग मिलकर हमला (Attack) कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दबंगों ने बैंक कर्मियों को पीट कर लहूलुहान किया दया। उनकी कार तोड़ दी और जेसीबी छीन कर भाग निकले।

किस्त मांगने पर बैंक कर्मियों पर हमला 

हमले में बैंक मैनेजर सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। इस मामले में बैंक मैनेजर ने कर्जदार सहित कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। गौरीगंज थाना क्षेत्र के नरौली भटगंवा निवासी रिजवान ने लखनऊ की ऋण देने वाली एक निजी बैंक से कर्ज लेकर जेसीबी खरीदी थी। किस्त नहीं भर पाने के कारण बैंक के लोग बृहस्पतिवार को रिकवरी के लिए गौरीगंज पहुंचे। यह लोग पुलिस की मदद से जेसीबी की रिकवरी करने के बाद थाने पर विधिक कार्रवाई पूरी की और वापस लखनऊ जा रहे थे।

हमला कर गाड़ी में की तोड़फोड़ 

इसी बीच रास्ते में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी फोर लेन के किनारे स्थित एक ढाबे के पास जब यह लोग पहुंचे थे। तभी फिल्मी अंदाज में दो स्कर्पियो कार सवार आठ लोग वहां पहुंचे और दबंगों ने मैनेजर की एक्सयूवी गाड़ी को रोक कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद दबंगों ने नुकीले हथियारों से इन लोगों पर प्रहार कर दिया।हमलावराें ने मैनेजर सहित चार लोगों की पिटाई कर दी और जेसीबी छीन कर निकल गए। हमले में लखनऊ के सूर्या नगर, आरडीएसओ निवासी सुनील त्रिवेदी, निजी बैंक के मैनेजर अमित जायसवाल, जेसीबी ऑपरेटर गुलशन और एक अन्य कर्मचारी प्रेम प्रकाश पांडेय जख्मी हुए हैं। घटना के बाद घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चिकित्सकों ने दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। सुनील त्रिवेदी ने मामले पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version