Site icon Hindi Dynamite News

Amethi: पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाया अभियान, हत्याकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार

अपराधियों की धर पकड़ के लिए अमेठी पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत आज कई अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amethi: पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाया अभियान, हत्याकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार

अमेठीः अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक  डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में अपराध औरअपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 66/2020 धारा 302 भादवि के तहत अपराधी संदीप शर्मा पुत्र शीतला प्रसाद नि0 आनापुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को मुसाफिरखाना रोड नेता जी तिराहे के पास से  गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ेंः अमेठी- कांग्रेस का किसान जनजागरण अभियान शुरू, सुनी गई किसानों की परेशानी

इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया। अपराधी की निसानदेही पर 01 अदद चाकू अभियुक्त अपराधी के घर के चौपाल में ईंटों के नीचे से बरामद किया गया। थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

यह भी पढ़ेंः अमेठी पुलिस ने बचाए दो परिवार के रिश्ते, थाने में कराई शादी

मामले के बारे में एसएसपी ने बताया कि वादी रफीक पुत्र हबीब नि0 कटरा लालगंज वार्ड नं0 16 नगरवा थाना गौरीगंज द्वारा 12 फरवरी को थाना गौरीगंज पर लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके मुताबिक 11 और 12 फरवरी की रात को समय करीब 01:30 बजे उनकी 18 साल की बेटी की जो घर के पीछे आंगन में तखत पर लेटी थी अचानक चिल्लाने की आवाज आने पर वो और उनका बेटा पुत्र और बहू उसके पास गए तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी बेटी को पेट और गले में चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। 

Exit mobile version