Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: श्री काली जी मन्दिर बिशेषरगंज के परिसर मे अतिक्रमण, जिम्मेदार नहीं देते ध्यान, भक्त परेशान

यूपी के अमेठी स्थित श्री काली मंदिर के परिसर में अतिक्रमण के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदार इस मामले में ध्यान नहीं देते। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: श्री काली जी मन्दिर बिशेषरगंज के परिसर मे अतिक्रमण, जिम्मेदार नहीं देते ध्यान, भक्त परेशान

अमेठी: तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दक्षिण दिशा मे श्री काली जी मंदिर बिशेषरगंज में स्थित है। गोरखपुर ग्राम पंचायत में  श्री काली जी मन्दिर मुख्य मार्ग अमेठी किठावर रोड, बिशेषरगंज- कालिकन धाम मार्ग के पूर्वी और दक्षिणी मन्दिर गेट के पास अतिक्रमण किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  बारादरी पर  एक व्यक्ति ने बास की बल्ली पर कटीला तार बांध रखा है। जिसमें धर्मिक अनुष्ठान,पूजा आदि करने मे श्रद्धालुओ को परेशानी हो रही है। समस्या के निराकरण के गोरखपुर प्रधान रागनी सिंह, जितेन्द्र सिंह,राम अवध, जानकी प्रसाद, रमेश,राम गुलाम, सन्त कुमार, रामसमुझ, अवध राज, शोभनाथ, तुलसीराम आदि ने सम्पूर्ण समाधान दिवस अमेठी पर शिकायत किया। 

प्रधान रागिनी सिंह का कहना है कि धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण तत्काल प्रशासन हटाये। तहसील प्रशासन ने शिकायत होने की पुष्टि की है। यह भी कहा कि बिना पुलिस सहयोग के बिना अतिक्रमण हट पाना मुश्किल है।

Exit mobile version