Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: संदिग्ध हालात में गंदे नाले में मिला महिला का शव, पुलिस जुटी पहचान में

अमेठी के थाना क्षेत्र के खैरातपुर गांव के पास गंदे नाले से एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। मृतका की उम्र करीब पैंतीस साल बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: संदिग्ध हालात में गंदे नाले में मिला महिला का शव, पुलिस जुटी पहचान में

अमेठी: थाना क्षेत्र के खैरातपुर गांव के पास गंदे नाले से एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। मृतका की उम्र करीब पैंतीस साल बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पहचान में जुटी पुलिस

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गडरियाडीह स्थित गंदे नाले में एक अज्ञात महिला का शव बहता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद शव खैरातपुर गांव के पास जाकर झाड़ियों में फंस गया। पुलिस ने शव को बरामद किया है। पुलिस ने की पहचाने कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने उसका फोटो डीसीआरबी सेल को भेज पहचान कराने के लिए पड़ोसी जनपदों से संपर्क करने को कहा है। इसके साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पोस्ट डाल कर पुलिस ने शव की पहचान की कोशिश की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसओ धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि लगभग 35 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव नाले में बहता हुआ आया था। शव झाड़ियों में फंस कर खैरातपुर के पास नाले से निकाला गया। शव की पहचान का प्रयास हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Exit mobile version