Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगी ‘नमो ड्रोन दीदी’ अंजना यादव

अमेठी की 'नमो ड्रोन दीदी' नाम से मशहूर अंजना यादव लाल किले पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित होने के बाद दिल्ली जाने की तैयारी में जुट गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगी ‘नमो ड्रोन दीदी’ अंजना यादव

अमेठी: नारी शक्ति की नई पहचान बनी बाजारशुक्ल क्षेत्र के गयासपुर गांव की 'नमो ड्रोन दीदी' (Namo Drone Didi) नाम से मशहूर अंजना यादव (Anjana Yadav) को 15 अगस्त के मौके पर लाल किले (Red Fort) पर होने वाले ध्वजारोहण (flag hoisting) कार्यक्रम का न्योता मिला है। देशभर से चयनित 75 लखपति ड्रोन दीदी में अमेठी की अंजना यादव भी शामिल हैं।

अंजना यादव 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह में हिस्सेदारी कर ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गयासपुर गांव की अंजना यादव समाज शास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उनके पति श्याम कुमार शिक्षक हैं। उनकी चार साल की एक बेटी भी है। पिछले साल, उनकी सास ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे ड्रोन प्रोजेक्ट के बारे में सुना और अंजना के लिए आवेदन किया।

महिलाओं को बना रही आत्मनिर्भर

इसके बाद, अंजना ने प्रयागराज में ड्रोन संचालन की ट्रेनिंग प्राप्त की और अब अपने गांव में ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवा का छिड़काव करती हैं। अंजना यादव खुद आत्मनिर्भर बनने के साथ ही अन्य महिलाओं को भी जागरुक करने में जुटी हैं। 

दिल्ली जाने की तैयारियों में जुटी

अंजना ने बताया कि उनके पास अमेठी जिला प्रशासन व लखनऊ से एक फोन आया था कि उनको 15 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में जाना है। यह जानकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए अमेठी की अंजना यादव को आमंत्रित किया गया है। अंजना, जो "ड्रोन दीदी" के नाम से मशहूर हैं, देशभर की 75 ड्रोन दीदियों में से एक हैं। अमेठी प्रशासन ने उनकी दिल्ली यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है।

Exit mobile version