Site icon Hindi Dynamite News

अमेरिका: ट्रंप ने आखिरकार मानी हार, जो बाइडेन की जीत पर कांग्रेस की मुहर, 20 जनवरी से संभालेंगे सत्ता

अमेरिका में आज हुई हिंसा के बाद आखिरकार राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप सत्‍ता हस्‍तांतरण को तैयार हो गए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन को अब 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेरिका: ट्रंप ने आखिरकार मानी हार, जो बाइडेन की जीत पर कांग्रेस की मुहर, 20 जनवरी से संभालेंगे सत्ता

नई दिल्ली: अमेरिका में बुधवार को हुई हिंसा के बाद आखिरकार सत्ता का संघर्ष और आरोप-प्रत्यारोपों का दौर थम गया है। कांग्रेस ने जो बाइडेन की जीत पर मुहर लगा दी है। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी अब सत्‍ता हस्‍तांतरण के लिए तैयार हो गए हैं। कांग्रेस की मंजूरी के बाद जो बाइडेन आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे और वे 20 जनवरी को पदभार संभालेंगे। 

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं, जो बहुमत से ज्यादा हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है। बाइडन के साथ उपराष्ट्रपति के लिए कमला हैरिस की जीत पर मुहर लग गयी है। बाइडन और हैरिस 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे। संसद के संयुक्त सत्र द्वारा औपचारिक रूप से बाइडन की जीत की पुष्टि कर दी गई। 

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन की जीत पर कांग्रेस की मुहर के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के ट्रंप ने कहा कि 20 जनवरी को वे जो बाइडन को व्यवस्थित तरीके से सत्ता हस्तांतरित करेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक जो बाइडन और उपराष्ट्रपति के लिए कमला हैरिस की जीत को संसद की ओर से आधिकारिक तौर पर मुहर लगा दी गई। इसके बाद ट्रंप का यह बयान आया है। 

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में यह भी कहा कि वो चुनावी नतीजों का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन इसके बावजूद सत्ता को जो बाइडेन को सही तरीके से सौंपेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने हार नहीं स्वीकार की और उन्होंने चुनाव के नतीजों को कोर्ट में चुनौती देने का ऐलान किया है।

Exit mobile version