Site icon Hindi Dynamite News

International: भारत से आने वाले यात्रियों पर अमेरिका ने लगाई रोक, लेकिन इन लोगों को मिल सकती है छूट, जानिए यहां

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, लेकिन इस समय सबसे खराब स्थिति भारत की है। इस बीच कोरोना के हालात को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक बड़ा फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
International: भारत से आने वाले यात्रियों पर अमेरिका ने लगाई रोक, लेकिन इन लोगों को मिल सकती है छूट, जानिए यहां

वॉशिंगटनः कोरोना महामारी के कारण इस समय भारत की स्थिति सबसे ज्यादा भयावह है। कोरोना संक्रमण और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ अस्पतालों में बेड की कमी के साथ, ऑक्सीजन, वैक्सीन की कमी जैसे हालात स्थिति को और बदतर बना रहे हैं। 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के नए स्ट्रेन के तेजी से बढ़ते मामले के मद्देनजर भारत के साथ यात्रा प्रतिबंधित करने का फैसला किया है जो चार मई से लागू हो जाएगा। व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) की सलाह पर भारत के साथ यात्रा को प्रतिबंधित किए जाने का निर्णय लिया गया है। भारत में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं। ये यात्रा प्रतिबंध अनिश्चितकाल के लिए लागू किए गए हैं और इस संबंध में राष्ट्रपति के अगले घोषणा पत्र से ही ये समाप्त हो सकते हैं।

लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों को यात्रा करने की छूट मिल सकती है। इस यात्रा प्रतिबंध से छात्रों, शिक्षाविदों और पत्रकारों समेत विभिन्न वर्गों के लोगों को छूट दी गई है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने घोषणा पत्र जारी होने के बाद बताया कि छात्रों, शिक्षाविदों, पत्रकारों और कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण प्रभावित देशों में बुनियादी ढांचे संबंधी अहम सहयोग मुहैया कराने वाले लोगों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। अमेरिका ने अपने नागरिकों, ग्रीन कार्ड धारकों, उनके गैर अमेरिकी जीवनसाथियों तथा 21 साल से कम आयु के बच्चों समेत विभिन्न वर्गों को इस यात्रा प्रतिबंध से छूट दी है।

Exit mobile version