नागरिकता बिल पर पाकिस्तान के बाद इस देश के ने जताई आपत्ति, अमित शाह पर बैन की मांग

लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है। जिसके बाद विपक्ष सहित कई देशों ने आपत्ति जताई है। पाकिस्तान के बाद अब इस देश ने आपत्ति जताते हुए अमित शाह को बैन करने की मांग की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2019, 12:48 PM IST

नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति जताई थी। वहीं पाकिस्तान के बाद अब अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर संघीय अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ये गलत दिशा में उठाया गया कदम है।

यह भी पढ़ेंः न्याय विभाग के महानिरीक्षक की जांच रिपोर्ट की ट्रम्प ने की आलोचना, कही ये बड़ी बात

(यूएससीआईआरएफ) कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक गलत दिशा में बढ़ाया गया एक खतरनाक कदम है और यह भारत की संसद में पारित होता है तो भारत के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। विधेयक के लोकसभा में पारित होने से वह बेहद चिंतित है।

यह भी पढ़ें: घंटो बहस के बाद लोकसभा में पास हुआ बिल, जानिए पक्ष में पड़े कितने वोट

हालांकि, अमेरिकी सरकार की तरफ से किसी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन धार्मिक स्वतंत्रता केंद्रीय आयोग ने दोनों सदनों में बिल पास होने पर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अमेरिका से प्रतिबंध लगाने की भी मांग कर दी है। आयोग ने कहा, अगर कैब दोनों सदनों में पारित हो जाता है तो अमेरिकी सरकार को गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य नेतृत्व के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर विचार करना चाहिए।

इस बिल में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है।

Published : 
  • 10 December 2019, 12:48 PM IST