Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में ओवरलोड वाहनों का आतंक, एम्बुलेंस को भी नई दे रहे रास्ता

बेलगाम ओवरलोड वाहनों के चलते एम्बुलेंस में जा रहे मरीजों की जान पर बन आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में ओवरलोड वाहनों का आतंक, एम्बुलेंस को भी नई दे रहे रास्ता

फतेहपुर: जनपद में ओवरलोड ट्रक की वजह से रात्रि पहर सुजानपुर माइनर की पुलिया टूट जाने की वजह से बड़े वाहनों का आवागमन ठप्प हो चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गैर जनपदीय ओवरलोड ट्रक निकलने की वजह से सुजानपुर माइनर की पुलिया रात्रि 12 बजे तकरीबन टूट गयी। जो कि अभी तक नही बन पाई। जिसकी वजह से ब्लॉक मुख्याल, अस्पताल व बाजार आने जाने वाले लोगो को भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है।

वही जाम के चक्कर मे एम्बुलेंस भी फंसी हुई है, लेकिन सभी आलाधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुवे है। आखिर इन मोरंग माफ़ियाओ के आगे आलाधिकारियों ने चुप्पी क्यों साध रखी है जबकि कल रात्रि से बड़े वाहनों का आवागमन ठप्प पड़ा हुआ।

आप को बता दे की इन दिनों मोरंग माफ़ियाओ के हौसले बुलंद होते दिख रहे है। वही बाँदा जिले से चल रही मरका मोरंग घाट जो कि कौहन से होकर असोथर कस्बा होकर भारी भरकम ओवरलोड वाहनो का आवागमन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। 

पिछले माह में एक दुर्घटना मंडी समिति के पास और दूसरी घटना कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के कुछ दूरी पर मोटर साइकिल सवार लोगों को कुचल दिया था, जिससे एक मोटर साइकिल सवार चालक का सर फट गया और पूरी जीभ कट कर गई।

वहीं दूसरी घटना में मोटर साइकिल सवार युवक का दो जगहों से पैर टूट गया। लेकिन आलाधिकारियों ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है। इन ओवरलोड वाहनों पर कोई अंकुश नही लगा पा रहे है। जबकि जाम के झाम से रोजाना स्कूली बस व एम्बुलेंस फंसी ही रहती है।

हाल ही में ओवरलोडिंग के चलते 12 ट्रको का चालान कर सिर्फ खानापूर्ति हुई थी। लेकिन फिर भी ओवरलोडिंग पर कोई रोकथाम नही हुई। वही खनन माफिया के हौसले बुलंद होते दिख रहे है।

इस संबंध में खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर प्रत्येक दिन अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अगर फिर भी ओवरलोड वाहनों का निकलना जारी है, तो आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version